Saturday, 3 June 2017

भारत के रहस्यमय मंदिर II Mysterious Temples In India




धर्म भक्ति अध्यात्म और साधना का देश है भारत यहां प्राचीन काल से पूजा स्थल के रुप में मंदिर विशेष महत्व रखते हैं यहां कई मंदिर ऐसे हैं जहां विस्मयकारी चमत्कार भी देखने के दावे किए जाते हैं जहां सामानों के लिए यह चमत्कार ईश्वरीय कृपा है तो अन्य के लिए कोतूहल और आश्चर्य का विषय यह से मंदिर है जिनके रहस्य को आज आधुनिकता और विज्ञानिक प्रगति के बाद भी कोई नहीं जान पाया हेलो दोस्तो मैं हूं शरण और आप देख रहे हैं इंडियन हिस्ट्री आज आपको परिचित करवाते हैं देश के कुछ रहस्य में मंदिरों से करणी माता का मंदिर राजस्थान के बिकानेर में स्थित यह मंदिर बहुत ही अनोखा मंदिर है अनोखी बात यह है कि इस मंदिर में लगभग 20 हजार काले चूहे रहते हैं लाखों की संख्या में पर्यटक उड़ श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए आते हैं करणी देवी जिन्हें दुर्गा का अवतार माना जाता है कि इस मंदिर को चूहों वाला मंदिर भी कहा जाता है यहां चूहों को काबा कहते हैं और इन्हें बकायदा भोजन कराया जाता है और इनकी सुरक्षा की जाती है यहां इतने चूहे की आपको पाओगी सेट कर चलना पड़ेगा अगर एक चूहा भी आपके पैरों के नीचे आ गया तो अपशगुन माना जाता है कहा जाता है कि एक चूहा भी आप के पेड़ के ऊपर से होकर गुजर गया तो आप पर देवी की कृपा हो गई और यदि आपने सफेद चूहे को देख लिया तो मानो आपकी मनोकामना ही पूरी हो गई शनि सिंगनापुर देश में सूर्यपुत्र शनिदेव की कई मंदिर है उन्ही में से एक है महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित शिंगणापुर के शनि मंदिर विश्व प्रसिद्ध शनि मंदिर की विशेषता यह है कि यहां पर स्थित शनि देव की पाषाण प्रतिमा बगैर किसी क्षेत्र का गुंबद के खुले आसमान के नीचे संगमरमर किस जग उत्तर पर विराजित यहां सिंगापुर शहर में भगवान शनि महाराज का स्कोर कितना है किस शहर के अधिकांश घरों में खिड़की दरवाजे और की जोड़ी नहीं दरवाजों की जगह दिन लगे हैं तो केवल पढ़ते ऐसा इसलिए क्योंकि यहां चोरी नहीं होती कहा जाता है कि जो चोरी करता है उसे शनि महाराज स्वयं सजा देते हैं इसका प्रत्यक्ष उधारण देखे गए हैं शनि के प्रकोप से मुक्ति के लिए यहां लाखों लोग आते हैं मेहंदीपुर बालाजी मंदिर राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी धाम भगवान हनुमान के 10 प्रमुख सिद्धपीठों में गिना जाता है मान्यता है किस स्थान पर हनुमानजी जागृत अवस्था में विराजित होते हैं यहां दिखा दिया है कि जिन व्यक्तियों के ऊपर भूत प्रेत और बुरी आत्माओं का वास होता है वहां की प्रेतराज सरकार कोतवाल कप्तान के मंदिर की जग में आते ही चीखने-चिल्लाने लगते हैं और फिर वह बुरी आत्मा भूत पिशाच आदि पल भर में पीड़ितों के शरीर से बाहर निकल जाते हैं ऐसा कैसे होता है यह कोई नहीं जानता लेकिन लोगों से भूत प्रेत से मुक्ति के लिए दूर-दूर से आते हैं इस मंदिर में रात में रुकना मना है खजुराहो का मंदिर खजुराहो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है लेकिन फिर भी भारत के पर्यटन स्थलों खजुराहो का मंदिर आकृति का नमूना होने के बावजूद इस मंदिर की मूर्तियों के विषय में बात करना चाहता है इसके पीछे कारण है यहां लगी मूर्तियों को दर्शाना सदियों से एक अनसुलझी पहेली है कि आखिर खजुराहो की मूर्तियां कहना क्या चाहती है बनवाने के पीछे उद्देश्य रहा होगा लेकिन दस्तावेजों के अनुसार खजुराहो मंदिर बाकी पर भी कर चुके हैं खजुराहो की मूर्तियां अश्लीलता की हदें पार कर चुकी है क्या मूर्ति मदिरापान कर सकती है आप कहेंगे नहीं पता ही नहीं चला मूर्ति मदिरापान कर सकती है मूर्ति तो बेजान होती है बेजान चीज़ों को भूख प्यास का एहसास नहीं होता इसलिए वह कुछ खाती पीती नहीं लेकिन नहीं उज्जैन के कालभैरव मंदिर में ऐसा नहीं होता वाम मार्गी संप्रदाय के इस मंदिर में काल भैरव की मूर्ति को न सिर्फ मदिरा चढ़ाई जाती है बल्कि बावरी मदिरापान करते हैं उसे हिंदू मंदिर है जो हिंदू देवता भैरव को समर्पित है इस मंदिर के बारे में चौंकाने वाली बात यह है कि काल भैरव की मूर्ति मदिरापान करती है इसलिए यहां मंदिर में प्रसाद की जाती है शराब प्रसाद के रुप में की जाती है कहा जाता है इस मंदिर के बाहर साल के 12 महीने और 24 घंटे उपलब्ध रहती है ज्वाला देवी मंदिर ज्वाला देवी का मंदिर हिमाचल के कांगड़ा घाटी के दक्षिण में 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह माता सती के 51 शक्तिपीठों में से एक है हजारों वर्षों से यहां स्थित देवी के मुख से निकलती है फूल लगते निकलती है जो अलग-अलग देवियों को समर्पित है वैज्ञानिकों के अनुसार यह मृत ज्वालामुखी को तकलीफ हो सकती है बुलेट बाबा का मंदिर आप सब ने अपनी जिंदगी में बहुत से मंदिरों में कई भगवान की पूजा करनी होगी लेकिन शायद आप में से अधिकतर में कभी किसी मंदिर में बारिश की पूजा नहीं की तो राजस्थान के पाली जिले में स्थित है एक ऐसा स्थान जहां पर सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए बाइक की पूजा की जाती है यह बुलेट बाबा का मंदिर जाने की ओम बन्ना का स्थान जोधपुर से 50 किलोमीटर दूर जोधपुर पाली हाईवे पर चोटिला गांव के समीप मौजूद है यहां पर एक पेड़ के नीचे भूत की फोटो लगी है इसमें से कुछ दूरी पर खड़ी रहती है इस रूट से गुजरने वाला हर वाहन चालक यहां पर शीश झुकाकर आगे बढ़ता है मान्यता है कि यहां खड़ी बुलेट बाइक ले जाए तो वापस यही पर आ जाती है ओम बन्ना की जगह पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी जिसके बाद यही पर उनका मंदिर बना दिया गया और कहा जाता है कि उन सिंह मरने के बाद भी अक्षर वाहनों को दुर्घटना से बचाने के उपाय करते वक्त जाल्हूपुर रात्रि में दुर्घटना से सावधान करते दिखाई देने लगे और उसके बाद आज तक वह दुबारा कोई ऐसी दुर्घटना नहीं हुई .

No comments:

Post a Comment

धन कमाने के चमत्कारी टोटके

कभी भी किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहेगी तो मरते हैं पहले टोटके की तरह गुरुवार के दिन आप गुरुवार को पीली वस्तु का दान कीजिए पीली मिठाई खाई ह...