Saturday, 3 June 2017

धरती के अंत की भविष्यवाणियां


कभी होगा या नहीं यह कोई नहीं जानता लेकिन कहते हैं जिसका जन्म होता है उसका अंत निश्चित है अधिकांश धर्म शास्त्रों में दुनिया के पहले की चर्चा की गई शायद यही कारण रहा होगा कि अब तक कई बार दुनिया के विनाश की भविष्यवाणियां भी की गई है कब आएगा कोई सटीक भविष्यवाणी होती है दुनिया का अंत कैसे होगा कब होगी विनाशलीला ऐसे सवाल जिनके जवाब आज भी खोजा जा रहे हैं हेलो दोस्तो मैं हूं शरण भविष्यवाणियों से अवगत कराते हैं जिनमें पृथ्वी के दावे किए गए माया सभ्यता भविष्यवाणी की गई थी कि 2012 में दुनिया का अंत हो जाएगा मेक्सिको की माया सभ्यता के कैलेंडर के हिसाब से यह घोषणा की गई थी माया सभ्यता की प्रमाणिकता इतनी थी किस की भविष्यवाणी को सभी ने सच मान लिया था भारत में तो सभी लोग अपनी अंतिम इच्छा पूरी करने की जद्दोजहद में लग गए थे चारों तरफ हाहाकार मच गया था टीवी रेडियो समाचार पत्रों ने दो लोगों की नींद ही उड़ा दी थी लेकिन 21 दिसंबर 2012 का यह दिन 8 दिनों की तरह ही निकल गया और 2011 में चर्चा में आई है भविष्यवाणी गलत साबित हो गई ऐसा कहा जा रहा था कि माया सभ्यता का कैलेंडर किसी दिन समाप्त हो रहा है मैं कैलेंडर में 21 दिसंबर 2012 के बाद की स्थिति का वर्णन नहीं किया गया था कैलेंडर के अनुसार उसके बाद पृथ्वी का अंत होना था बाबा वेंगा बोल कौंच के नास्त्रेदमस के नाम से मशहूर बाबा वेंगा ने कई भविष्यवाणियां की थी और उनके अधिकतर भविष्यवाणी सही भी साबित हुई लेकिन पृथ्वी को लेकर भविष्यवाणी की थी उस से आम लोगों की चिंता बढ़ गई बाबा ने भविष्यवाणी की थी कि 5079 में दुनिया खत्म हो जाएगी आपको बता दें कि 1996 में 85 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई थी पता नहीं उनकी यह बात कितनी सच साबित होगी लियोनार्दो दा विंची लियोनार्दो दा विंची ने भी दुनिया के अंत की भविष्यवाणी की है द विंची के अनुसार दुनिया का अंत 4006 में एक वैश्विक बाढ़ आएगी और सारी दुनिया का सफाया हो जाएगा लियोनार्दो दा विंची लियोनार्दो द विंची इतालवी पुनर्जागरण के सबसे अधिक जाता के रूप में जाने जाते हैं दा विंची पेंटर चित्रकार इंजीनियर संगीत के वैज्ञानिक गणितज्ञ आविष्कारक और बहुत खुश थे डा विंची के मुताबिक दुनिया के खत्म होने की शुरुआत विश्व युद्ध पहाड़ से 21 मार्च 4006 से शुरू होगी और 1 नवंबर 4006 तक पूरी दुनिया जलमग्न हो जाएगी और इस तरह से दुनिया का खात्मा हो जाएगा मार्शल एप्पल वाइट साल 1997 में अमेरिकन रिलीजियस लीडर मार्ग ब्राइटनेस दुनिया खत्म होने का दावा किया था उनका कहना था कि कुछ ऐसा स्पेसक्राफ्ट धरती से टकराएगा जिसे नासा नहीं देख सकेगा है लेकिन की भविष्यवाणी गलत साबित हुई और बाद में उन्होंने खुद अपने कुछ फोटो सुसाइड कर लिया था न्यूटन की भविष्यवाणी यह दुनिया कब तक चलती रहेगी कभी दुनिया का अंत होगा यह सवाल हर किसी के मन में उठता है दुनिया के कई भविष्यवक्ताओं में से एक फादर ऑफ मॉडर्न साइंस सर न्यूटन भी थे जिन्होंने कहा था यह दुनिया 2060 में खत्म हो जाएगी खास बात यह है कि न्यूटन है ऐसे ही नहीं कहा था इसके पीछे का फार्मूला था न्यूटन द्वारा 1704 में लिखे नोट में इस बात की पुष्टि होती है उन्होंने उसी समय भविष्यवाणी कर दी थी कि 2060 के बाद पृथ्वी कितने भाई शुरू हो जाएगी ट्यूबवेल ताइवान के धार्मिक ग्रूमिंग चयन बोर्ड चयन ताऊ हट रोहिणी युवकों के सिद्धांत और ईसाई और बौद्ध धर्म को आधार मानकर यह घोषणा की थी कि 25 मार्च 1986 को उप बोर्ड को धरती पर आकर दवाई की घोषणा करेंगे उसी वर्ष दवाई भी होगी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं हालांकि इस भविष्यवाणी की खबर से सारा मीडिया भरा पड़ा था स्टीफन विलियम हॉकिंग प्रसिद्ध वैज्ञानिक स्टीफन विलियम हॉकिंग ने दावा किया है कि मानव जाति अधिकतम 1000 साल तक जीवित रह सकती है क्योंकि पृथ्वी का एक गोला 1000 साल में समाप्त हो जाएगा उन्होंने कहा कि मनुष्य को 1000 साल के भीतर किसी अन्य ग्रह पर बस्तियां बसा लेनी चाहिए जिससे कि मानव जाति अपना अस्तित्व ना हो सके बहराइन सभी भविष्यवाणी में कुछ की तिथि बीत चुकी है तो कुछ भविष्य के गर्भ में है जो तारीख ही निकल गई उनसे यही प्रतीत होता है कि यह भविष्यवाणी या गलत ही साबित हुई है लेकिन भविष्य में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता यह भविष्यवाणी सही साबित होती है या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा तब तक के लिए आप जिंदगी के मजे लेते रहिए और हां I

No comments:

Post a Comment

धन कमाने के चमत्कारी टोटके

कभी भी किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहेगी तो मरते हैं पहले टोटके की तरह गुरुवार के दिन आप गुरुवार को पीली वस्तु का दान कीजिए पीली मिठाई खाई ह...